पुजारा की तारीफ मार्कस हैरिस को पड़ी भारी, वसीम ज़ाफर ने पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को कर दिया ट्रोल
ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की जीत के नायक रहे भारतीय टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा की तारीफों का सिलसिला अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। लेकिन पुजारा की तारीफ करने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्कस हैरिस...
ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की जीत के नायक रहे भारतीय टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा की तारीफों का सिलसिला अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। लेकिन पुजारा की तारीफ करने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्कस हैरिस वसीम जाफर की ट्रोलिंग का शिकार हो गए हैं।
हैरिस ने हाल ही में चेतेश्वर पुजारा की तारीफ करते हुए कहा था कि पुजारा गाबा टेस्ट में बिल्कुल एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज की तरह खेले। अगर आपको याद नहीं है तो बता दें कि भारत ने गाबा टेस्ट 3 विकेट से जीतकर ही टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।
Trending
हैरिस के पुजारा को लेकर दिए गए बयान के बाद जाफर ने हैरिस को ट्रोल करते हुए पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम का मज़ाक उड़ा दिया। जाफर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर हैरिस का बयान शेयर किया और लिखा, 'मैं सोच रहा हूं कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया की तरह बल्लेबाज़ी क्यों नहीं की?'
Wonder why the Australians didn't bat like Australians pic.twitter.com/BFSt9JFEm1
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) May 21, 2021
जाफर के इस ट्वीट पर फैंस काफी मज़ेदार रिएक्शन दे रहे हैं और इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। आपको बता दें कि गाबा टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा ने 211 गेंदों का सामना करते हुए 56 रनों की धैर्यपूर्ण पारी खेली थी और टीम इंडिया की जीत की नींव रखी थी।