दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को सात विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली। टीम इंडिया की इस हार के बाद सोशल मीडिया पर माइकल वॉन ने वसीम जाफर की चुटकी लेने की कोशिश की लेकिन वो खुद ही अपने जाल में फंस गए।
दरअसल, भारत की सीरीज हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने वसीम जाफर को ट्रोल करने की कोशिश की, वैसे ये पहली बार नहीं है जब इन दोनों के बीच सोशल मीडिया पर ट्विटर वॉर देखने को मिला है। 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में भारत की टेस्ट सीरीज़ के बाद से ये दोनों एक-दूसरे के साथ सोशल मीडिया पर लगातार मजाक करते हुए दिखे हैं।
केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका की जीत के बाद माइकल वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "गुड इवनिंग, वसीम जाफ़र बस देखना था कि तुम ठीक हो।" माइकल वॉन के इस ट्वीट पर जाफर ने भी जवाब देने में देर नहीं लगाई और वॉन को ट्रोल कर दिया।
Evening @WasimJaffer14 !! Just checking you are ok
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) January 14, 2022