Wasim Jaffer’s Coded Message To India’s Batsmen Ahead Of The WTC Final, refers police from Bollywood (Image Source: Google)
अपने ट्विटर हैंडल पर आए दिन मीम के जरिए दुनिया भर में चल रहे क्रिकेट मैचों पर अपनी राय देने वाले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने अब यूट्यूब पर भी डेब्यू कर लिया है।
आजकल कई देशों के पूर्व क्रिकेटरों ने यूट्यूब को क्रिकेट पर चर्चा और खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में बात करने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म बना लिया है। इस लिस्ट में अब वसीम जाफर का नाम भी जुड़ गया है। जाफर ने अपनी पहली ही वीडियो में बातचीत करते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले भारतीय बल्लेबाजों के लिए खास संदेश भेजा है। जाफर ने यह संदेश अपने ही अंदाज में एक कोड के जरिए दिया।
जाफर ने भारतीय बल्लेबाजों को यह सलाह दिया कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में विराट की सेना को बॉलीवुड फिल्मों की पुलिस की राह पर चलना होगा।