वसीम जाफर की पहली भविष्यवाणी हुई सच, अब क्या धूल जाएगा ब्रिस्बेन टेस्ट का चौथा दिन ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के मैदान पर चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के जल्दी आउट हो जाने के बाद शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने अच्छे हाथ
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन के मैदान पर चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के जल्दी आउट हो जाने के बाद शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने अच्छे हाथ दिखाते हुए टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई। अब तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मैच बराबरी पर है। हालांकि, दिन का खेल खत्म होते-होते भारत के पूर्व टेस्ट ओपनर वसीम जाफर की भविष्यवाणी सच होती हुई दिखाई दे रही है।
दरअसल, जाफर ने दूसरे दिन का खेल खत्म होते-होते भविष्यवाणी की थी और वो भविष्यवाणी सच होती हुई नजर आ रही है। जाफर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘भारत ऑस्ट्रेलिया के स्कोर के पास पहुंच जाएगा और उसके बाद चौथा दिन बारिश के कारण धुल जाएगा।’
Trending
जाफर की पहली भविष्यवाणी सच हो गई है क्योंकि टीम इंडिया ने शार्दुल और सुंदर की जोड़ी के शानदार प्रदर्शन के चलते पहली पारी में 336 रन बना लिए हैं। अब अगर उनकी दूसरी भविष्यवाणी भी सच होती है तो इस टेस्ट का चौथा दिन बारिश के कारण धुल जाएगा।
1) Get close to Aus total
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 17, 2021
2) Day 4 is washed out (?)#AUSvIND https://t.co/YyojbN2Mad
चौथा दिन बारिश के कारण धुलने के बावजूद जाफर ने अपनी भविष्यवाणी में आगे कहा है कि पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया तेज बल्लेबाजी करने के बाद पारी घोषित कर सकता है और उसके बाद भारत के सामने 45 ओवर में 275 का टारगेट होगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि जाफर की भविष्यवाणी चौथे दिन भी सच होती है या नहीं। हालांकि, चौथे और पांचवें दिन बारिश का अनुमान है।