ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) में दुबई कैपटिल्स के लिए खेल रहे हैं और इसी बीच शाहरजाह वारियर्स के खिलाफ वो एक-एक रन के लिए तरसते नजर आए। वैसे तो वॉर्नर बड़े-बड़े छक्के चौके लगाकर रनों का अंबार लगा देते हैं, लेकिन यहां शारजाह के तेज गेंदबाज़ क्रिस वोक्स (Chris Woakes) के सामने उनकी एक नहीं चली और वो टी20 फॉर्मेट में टेस्ट क्रिकेट के अंदाज में बैटिंग करने के लिए मजबूर हो गए।
जी हां, ऐसा ही हुआ। इस मैच में वॉर्नर 27 गेंदों पर सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान वॉर्नर का स्ट्राइक रेट लगभग 74 का रहा और वो 27 बॉल का सामना करने के बाद सिर्फ 2 चौके ही मार सके। गौरतलब है कि इस दौरान वोक्स ने उन्हें 17 बॉल फेंकी जिसमें से वो सिर्फ एक ही बाउंड्री लगा सके और 11 बॉल पर एक भी रन नहीं बना पाए।
खास बात ये है कि एक चौका लगाने के बावजूद इस मैच में वॉर्नर ने वोक्स के खिलाफ 17 गेंदों पर सिर्फ 9 रन बनाए और आखिर में वोक्स ने ही वॉर्नर का विकेट चटकाया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वॉर्नर वोक्स के खिलाफ हर तरीके का शॉट खेलने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन यहां वो रन नहीं बना पाते।
— Warwickshire CCC (@WarwickshireCCC) January 24, 2024
17 balls. 11 dots.
Nine runs. One boundary.
A great catch.
The Wizard had him on toast.
#YouBears | #DPWorldILT20 | #DCvSW pic.twitter.com/meES3tHW0N