मेजर लीग क्रिकेट 2023 का दूसरा सेमीफाइनल शनिवार (29 जुलाई) को टेक्सास सुपर किंग्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में खेला गया था जिसमें MI ने सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इस मुकाबले के बाद मैदान पर एक मजेदार घटना देखने को मिली। दरअसल, यह बड़ा मुकाबला जीतने के बाद ग्राउंड पर कीरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो की मुलाकात हुई और यहां पोलार्ड अपने दोस्त से मजे लेते नजर आए।
16 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता हैं कि दूसरे सेमीफाइनल के बाद जब पोलार्ड और ब्रावो मिलते हैं तब पोलार्ड अपने करीबी दोस्त से मजे लेते हुए उन्हें इशारों में वापस घर लौटने को कहते हैं। पोलार्ड ब्रावो को सेमीफाइनल में हराने के बाद खूब छेड़ते हैं जिसके बाद ब्रावो भी अपने दोस्त के सामने झुककर उन्हें सलाम करते कैमरे में कैद होते हैं। यहां दोनों खिलाड़ियों का याराना देखने को मिलता है और वह एक दूसरे को गले भी लगाते हैं।
Kieron Pollard Has His Revenge On Dwayne Bravo #Cricket #MLC #IPL #CSK #MumbaiIndianspic.twitter.com/fIbR2etDxq
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 29, 2023
बता दें कि यह दोनों ही कैरेबियाई खिलाड़ी बेहद करीबी दोस्त हैं। पोलार्ड और ब्रावो दुनियाभर में टी20 क्रिकेट खेलते हैं और जहां-जहां भी उनका आमना-सामना होता है वहां-वहां फैंस को एक रोमांचक जंग देखने को मिलती है। इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान भी इन दोनों खिलाड़ियों को आपस में ऐसे ही मजाक-मस्ती करते हुए देखा गया है। सोशल मीडिया पर वह एक दूसरे की खूब टांग खिचाई करते हैं।