Watch , Aakash Chopra on the Mumbai Indians' insipid batting (Image Source: Google)
आईपीएल 2021 के 34वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया। इस मैच में एक समय जब टीम के ओपनर क्विंटन डी कॉक और कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे तब ऐसा लग रहा था कि मुंबई की टीम एक बड़ा स्कोर करेगी लेकिन अचानक से टीम की बल्लेबाजी धीमी हो गई और बल्लेबाजों को रन के लिए संघर्ष करना पड़ा।
भारत के मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर व पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा है कि रोहित शर्मा ने एक विस्फोटक शुरुआत की लेकिन उसके बाद वो धीमी पड़ गाए।
मुंबई के बल्लेबाजों ने पावरप्ले में बिना विकेट खोले 56 रन बनाए थे लेकिन उसके बाद वो 20 ओवर खत्म होने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर केवल 155 रन बनाए।