Ab de Villers Viral Video: इंग्लैंड में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 (WCL 2025) टूर्नामेंट खेला जा रहा है जहां बीते मंगलवार, 22 जुलाई को टूर्नामेंट के छठे मुकाबले में साउथ अफ्रीका चैंपियंस (South Africa Champions) ने इंडिया चैंपियंस (India Champions) को 88 रनों से हराकर धूल चटाई। गौरतलब है कि इसी बीच एबी डी विलियर्स (Ab de Villers) ने टीम इंडिया के विस्फोटक बैटर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) को आउट करने के लिए बांउड्री पर करिश्मे को अंज़ाम दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये पूरी घटना टीम इंडिया की इनिंग के 8वें ओवर में घटी। साउथ अफ्रीका के लिए ये ओवर इमरान ताहिर कर रहे थे जिनकी पहली ही गेंद पर यूसुफ पठान ने एक बड़ा शॉट खेलते हुए लॉन्ग ऑन की तरफ हवाई फायर किया।
यूसुफ के बैट से टकराने के बाद ये गेंद हवा में ट्रेवल करते हुए तेजी से बाउंड्री की तरफ जा रही थी, लेकिन तभी फ्रेम में एबी डी विलियर्स की एंट्री हुई। ये 41 साल का खिलाड़ी भागता हुआ गेंद की तरफ आया और फिर गेंद को पकड़कर बाउंड्री के बेहद करीब स्लाइड करते हुए उसे हवा में उछाल दिया।