Abdul Samad Video: जम्मू कश्मीर के 22 वर्षीय यंग बैटर अब्दुल समद (Abdul Samad) ने बीते सोमवार (15 अप्रैल) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ महज़ 10 गेंदों पर 37 रनों की तूफानी पारी खेली। इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की इनिंग के दौरान समद ने इंग्लिश इंटरनेशनल बॉलर रीस टॉप्ली (Reece Topley) के ओवर में छक्के चौके की बारिश कर दी और 5 बॉल पर 24 रन ठोक डाले।
अब्दुल समद SRH के लिए पावर हिटर के तौर पर खेलते हैं और बीते समय में हैदराबाद की फ्रेंचाइजी ने इस युवा जम्मू कश्मीर के बल्लेबाज़ पर खूब भरोसा जताया है। यही वजह है बीते सोमवार को एम चिन्नास्वामी के मैदान पर समद शो देखने को मिला। यहां उन्होंने 370 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग और और 10 बॉल खेलते हुए 4 चौके और 3 छक्के ठोक डाले।
समद का रौद्र रूप हैदराबाद की इनिंग के 19वें ओवर में देखने को मिला जब उन्होंने रीस टॉप्ली के ओवर में धूम मचा दिया। यहां समद ने पहले टॉप्ली को लगातार दो चौके जड़े और फिर लगातार दो लंबे-लंबे छक्के ठोक डाले। टॉप्ली समद के सामने हक्के-बक्के नज़र आ रहे थे और इसी बीच यंग इंडियन ने टॉप्ली की आखिरी गेंद पर ऐज से चौका प्राप्त कर लिया।
Highest strike-rate by Indians in IPL innings (min 10 balls)
— Kausthub Gudipati (@kaustats) April 15, 2024
370 - ABDUL SAMAD (SRH) v RCB, today
350 - Sarfaraz Khan (RCB) v SRH, 2016
348 - Suresh Raina (CSK) v PBKS, 2014
327 - Yusuf Pathan (KKR) v SRH, 2014
320 - Abhishek Porel (DC) v PBKS, 2024pic.twitter.com/yIHHMaYUqN