पाकिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौर पर फील्डिंग डिपार्टमेंट में काफी संघर्ष किया है। इसका एक औऱ उदाहरण मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान देखने को मिला। जब स्लिप में फील्डिंग करते हुए अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) ने मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) का आसान सा कैच छोड़ दिया।
आमेर जमाल द्वारा डाले गए पारी के 16वें ओवर की पहली गेंद पर मार्श ने शॉट खेलने के लिए तेज बल्ला घुमाया। लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर सीधा पहले स्लिप में खड़े अब्दुल्ला शफीक के पास गई। लेकिन शफीक ने आसान सा कैच छोड़ दिया। कैच छुटने के बाद शफीक खुद से काफी निराशा नजर आए और उन्होंने हाथों से अपना मुंह छुपा लिया।
जब शफीक ने कैच छोड़ा, उस समय दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 46 रन पर 4 विकेट था और मार्श 20 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर थे। मार्श ने 130 गेदों में 13 चौकों की मदद से 96 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला। मार्श ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 153 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही थी और पहले चार विकेट 16 रन के कुल स्कोर गिर गए थे।
Pakistan handing out gifts before the match and during the match #AUSvsPAK #Cricket pic.twitter.com/liJPN1Dsq0
— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) December 28, 2023