AUS vs WI 1st T20: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार, 9 फरवरी को बैलेरीव ओवल, होबार्ट में खेला गया था जिसमें मेजबान टीम ने वेस्टइंडीज को 11 रनों से हराकर जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की जीत में एडम जाम्पा (Adam Zampa) ने अहम भूमिका निभाई और कमाल गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 3 विकेट झटके।
जाम्पा के सामने नहीं चली रसेल की हीरोगिरी
आंद्रे रसेल बड़े-बड़े छक्के मारने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन एडम जाम्पा के सामने उनकी भी एक नहीं चली। रसेल ने गेंदबाजी करके वेस्टइंडीज के लिए 4 ओवर में 3 विकेट झटके थे, लेकिन जब वो बैट लेकर मैदान पर करिश्मा करने के इरादे से उतरे तब उनका सामना एडम जाम्पा से हो गया।
Big player v big player.
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 9, 2024
Adam Zampa comes up trumps against Andre Russell.
Is that the match?#PlayOfTheDay | #AUSvWI pic.twitter.com/Xk1MozKuIf