Adil Rashid vs Virat Kohli In ODI: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे क्रिकेट के बादशाह हैं। किंग कोहली 50 ओवर फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और कुमार संगाकारा (Kumar Sangakkara) के बाद तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं। हालांकि इसके बावजूद जब-जब उनका सामना इंग्लिश स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) से हुआ है तब-तब वो संघर्ष करते दिखे हैं। गौरतलब है कि एक बार फिर ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला है।
दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां विराट कोहली ने नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 55 बॉल पर 7 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए 52 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि इसके बाद एक बार फिर वही हुआ जिसको सभी का डर था, आदिल राशिद विराट को बॉल डालने हैं और भारतीय इनिंग के 19वें ओवर की आखिरी बॉल पर उनका विकेट ले गए। आप इस घटना का वीडियो नीचे देख सकते हो।
— kuchbhi@1234567 (@kuchbhi12341416) February 12, 2025
गौरतलब है कि आदिल राशिद ने ODI फॉर्मेट में 5वीं बार विराट का विकेट चटकाया है। इस इंग्लिश स्पिनर के सामने कोहली अब तक 10 इनिंग में 130 बॉल का सामना करके सिर्फ 112 रन बनाकर पांचवीं बार आउट हुए हैं। ये भी जान लीजिए कि कटक में खेले गए दूसरे वनडे के दौरान भी आदिल राशिद ने ही कोहली का विकेट चटकाया था। उनका औसत राशिद के सामने महज़ 22.40 और स्ट्राइकर रेट सिर्फ 86.15 का रहा है। ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं हुआ कि विराट के लिए आदिल हैं मुश्किल।
Well Batted, Virat Kohli!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 12, 2025
Live #INDvENG Score @ https://t.co/6HmcQuRmGo pic.twitter.com/WvOWz0LsOm