रहाणे से छूटा ऑस्ट्रेलिया के ऋषभ पंत का कैच, परेशान रोहित शर्मा का रिएक्शन हुआ वायरल; देखें VIDEO
ट्रेविस हेड ने WTC Final के पहले दिन तूफानी बल्लेबाज़ी करके 156 गेंदों पर 146 रन ठोक दिये हैं। हेड अब तक 22 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड ने WTC Final के पहले दिन भारत के गेंदबाज़ों को दिन में तारे दिखाते हुए शानदार शतकीय पारी खेली। हेड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक टी20 अंदाज में बल्लेबाज़ी करके 156 गेंदों पर 146 रन ठोके। हालांकि इसी बीच एक घटना ऐसी घटी जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ को किस्मत का साथ मिला और अजिंक्य रहाणे से उनका कैच छूट गया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। अगर रहाणे हेड का कैच पकड़ लेते तो ऐसे में यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपना शतक भी पूरा नहीं कर पाता और भारतीय टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगती। हालांकि ऐसा हो ना सका। यह घटना ऑस्ट्रेलियाई पारी के 57वें ओवर में घटी। शमी ने ओवर की दूसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डिलीवर की थी, हेड 71 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे।
Trending
यहां हेड को रूम मिला और उन्होंने कट शॉट खेल दिया। बैट से टकराने के बाद गेंद सीधा गली की तरफ गई। यहां रहाणे तैनात थे, लेकिन तेज रफ्तार से अपनी तरफ आती गेंद को रहाणे लपक नहीं सके और वह गेंद उनके सिर के ऊपर से निकलते हुए बाउंड्री के बाहर पहुंच गई। एक बड़ा मौका हाथ से निकलता देख रोहित शर्मा परेशान हो गए और उन्होंने अपने हाथों से सिर को पकड़ लिया। रोहित के अलावा गेंदबाज़ मोहम्मद शमी भी काफी परेशान दिखे।
Also Read: किस्से क्रिकेट के
बता दें कि इसके बाद ट्रेविस हेड और भी ज्यादा खतरनाक हो गए और उन्होंने तेजी से रन बनाने शुरू कर दिये। WTC फाइनल के पहले दिन हेड के बैट से 22 चौके और एक छक्का निकला। हेड के अलावा स्टीव स्मिथ ने भी 95 रन ठोक दिये हैं। ऐसे में अब मैच में वापसी करने के लिए भारतीय टीम को दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर जल्द से जल्द इन दोनों ही खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाना होगा।