Ajinkya Rahane Catch: इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंडियन टीम ने मेजबान टीम को जीत हासिल करने के लिए 365 रनों का लक्ष्य दिया है। कैरेबियाई टीम इस टारगेट का पीछा करते हुए 2 विकेट खोकर 76 रन बना चुकी है जिसके बाद अब मुकाबले के आखिरी उन्हें 289 रन और बनाने होंगे।
इस मैच में अब तक भारतीय टीम काफी मजबूत दिख रही हैं और इसी बीच सोशल मीडिया पर टीम के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो फैंस को दीवाना बना रहा है। दरअसल, रहाणे इस वायरल वीडियो में स्लिप पर तैनात होकर एक करिश्माई कैच पकड़ते नज़र आए हैं।
While we wait for the rain to stop in Port of Spain, here's a stunner from Ajinkya Rahane from yesterday
— FanCode (@FanCode) July 23, 2023
.
.#INDvWIonFanCode #WIvIND pic.twitter.com/j24sNNTevA
यह घटना मैच के तीसरे दिन घटी। मैदान पर कैरेबियाई टीम के लिए पहली इनिंग में जर्मेन ब्लैकवुड बल्लेबाजी कर रहे थे। यहां कप्तान रोहित ने रविंद्र जडेजा को अटैक पर लगाया। जडेजा ने ब्लैकवुड को फंसाने के लिए लेग स्टंप पर गेंद को डिलीवर करके घुमाया था जिसके बाद वेस्टइंडीज का बल्लेबाज अपने बैट का किनारा गेंद पर लगा बैठा।