भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN 2nd Test) के बीच कानपुर टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने अपनी पहली इनिंग में बांग्लादेशी गेंदबाज़ों की खूब पिटाई की। मेजबान टीम ने महज़ 34.4 ओवर खेले और इस दौरान स्कोर बोर्ड पर 285 रन टांग दिये। इसी बीच कमाल तो तब हुआ जब टीम इंडिया के बॉलर आकाश दीप नंबर 9 पर बैटिंग करने आए और उन्होंने भी एक के बाद एक दो लगातार छक्के मारे।
आपको बता दें कि आकाश दीप ने ये कारनामा विराट गिफ्ट से किया। यानी आकाश दीप ने जो लगातार दो छक्के मारे वो किसी और के बैट से नहीं बल्कि विराट कोहली द्वारा उन्हें तोहफे में दिए गए बैट से लगाए। गौरतलब है कि कानपुर टेस्ट के दौरान ये घटना 34वें ओवर में देखने को मिली।
बांग्लादेश के लिए ये ओवर टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने किया। उन्होंने तीसरी बॉल पर अश्विन को आउट किया था जिसके बाद मैदान पर आकाश आए। शाकिब ने पहली बॉल पर आकाश दीप को भी चमका दे दिया, लेकिन इसके बाद उन्होंने विराट बैट से विराट कारनामा किया। नंबर 9 पर खेलते हुए आकाश दीप ने शाकिब को आढ़े हाथ लिया और एक के बाद एक लगातार दो लंबे-लंबे छक्के लगा डाले।
Picture 1 - Kohli gifted his bat to Akash Deep ahead of Bangladesh Tests.
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 30, 2024
Picture 2 - Akash Deep hit 2 sixes in first 3 balls.
Picture 3 - Kohli enjoying the sixes of Akash Deep pic.twitter.com/ujdanQA8AV