Advertisement

प्रभसिमरन ने पकड़ा सुपरमैन कैच, हवा में उड़ान भरकर कर दिया करिश्मा; देखें VIDEO

देवधर ट्रॉफी में प्रभसिमरन सिंह ने एक करिश्माई कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया है। यह घटना टूर्नामेंट के तीसरे मैच के दौरान घटी।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat July 25, 2023 • 12:03 PM
प्रभसिमरन ने पकड़ा सुपरमैन कैच, हवा में उड़ान भरकर कर दिया करिश्मा; देखें VIDEO
प्रभसिमरन ने पकड़ा सुपरमैन कैच, हवा में उड़ान भरकर कर दिया करिश्मा; देखें VIDEO (Prabhsimran Singh)
Advertisement

Prabhsimran Singh Stunner Catch: भारत में घरेलू टूर्नामेंट देवधर ट्रॉफी खेली जा रही है जिसका तीसरा मुकाबला बीते सोमवार (24 जुलाई) को साउथ जोन और नॉर्थ जोन के बीच खेला गया था। इस मैच में साउथ जोन के लिए रोहन कुन्नुम्मल (70), मंयक अग्रवाल (64), नारायण जगदीसन (72) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं विध्वथ कावेरप्पा ने 6 ओवर में महज 17 रन देकर 5 विकेट झटके जिसके दम पर साउथ जोन ने नॉर्थ जोन को 185 रनों से हराया।

हालांकि इन सब के बावजूद चर्चाओं का केंद्र नॉर्थ जोन के विकेटकीपर बैटर प्रभसिमरन सिंह बने हुए हैं। दरअसल, इस मैच में प्रभसिमरन बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप रहे। वह नॉर्थ जोन के लिए 9 गेंदों पर महज 2 रन बना सके जिसके बाद विध्वथ कावेरप्पा ने उन्हें रोहन कुन्नुम्मल के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया, लेकिन इससे पहले जब वह विकेटकीपिंग कर रहे थे तब उन्होंने एक ऐसा करिश्माई कैच पकड़ा जिसके कारण अब वह सुर्खियों में हैं।

Trending


प्रभसिमरन का यह कैच साउथ जोन की इनिंग के 39वें ओवर में देखने को मिला। मैदान पर रिकी भूई बल्लेबाजी कर रहे थे। यह दाएं हाथ का बल्लेबाज 31 रन बना चुका था और अच्छी बल्लेबाजी करता दिख रहा था। ऐसे में गेंदबाज मयंक यादव ने ऑफ स्टंप पर गेंद डिलीवर करके बल्लेबाज को अपनी इनस्विंग बॉल पर फंसाया। यह गेंद बल्लेबाज के बैट के बाहरी किनारे पर लगी जिसके बाद विकेट के पीछे प्रभसिमरन सिंह किसी सुपर हीरो की तरह कूदे और अपने एक हाथ से यह करिश्माई कैच पकड़ लिया। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

बता दें कि इस मैच में भले ही प्रभसिमरन सिंह बल्ले से फ्लॉप रहे हैं, लेकिन बीता समय उनके लिए काफी अच्छा रहा है। हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दौरान प्रभसिमरन पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा था। PBKS ने उन पर खूब भरोसा जताया था यही वजह रही उन्होंने टूर्नामेंट में 14 मुकाबले खेले और 150.42 की स्ट्राइक रेट से आक्रमक क्रिकेट खेलकर 358 रन ठोके। इस दौरान इस युवा बल्लेबाज ने एक तूफानी शतक और एक अर्धशतक भी जड़ा था। यही वजह है नॉर्थ जोन भी अपने विकेटकीपर बैटर से काफी रनों की उम्मीद कर रहा होगा।


Cricket Scorecard

Advertisement