Prabhsimran Singh Stunner Catch: भारत में घरेलू टूर्नामेंट देवधर ट्रॉफी खेली जा रही है जिसका तीसरा मुकाबला बीते सोमवार (24 जुलाई) को साउथ जोन और नॉर्थ जोन के बीच खेला गया था। इस मैच में साउथ जोन के लिए रोहन कुन्नुम्मल (70), मंयक अग्रवाल (64), नारायण जगदीसन (72) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं विध्वथ कावेरप्पा ने 6 ओवर में महज 17 रन देकर 5 विकेट झटके जिसके दम पर साउथ जोन ने नॉर्थ जोन को 185 रनों से हराया।
हालांकि इन सब के बावजूद चर्चाओं का केंद्र नॉर्थ जोन के विकेटकीपर बैटर प्रभसिमरन सिंह बने हुए हैं। दरअसल, इस मैच में प्रभसिमरन बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप रहे। वह नॉर्थ जोन के लिए 9 गेंदों पर महज 2 रन बना सके जिसके बाद विध्वथ कावेरप्पा ने उन्हें रोहन कुन्नुम्मल के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया, लेकिन इससे पहले जब वह विकेटकीपिंग कर रहे थे तब उन्होंने एक ऐसा करिश्माई कैच पकड़ा जिसके कारण अब वह सुर्खियों में हैं।
Ripper Alert
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) July 24, 2023
You do not want to miss Prabhsimran Singh's flying catch behind the stumps
WATCH Now #DeodharTrophy | #NZvSZhttps://t.co/Tr2XHldbHY
प्रभसिमरन का यह कैच साउथ जोन की इनिंग के 39वें ओवर में देखने को मिला। मैदान पर रिकी भूई बल्लेबाजी कर रहे थे। यह दाएं हाथ का बल्लेबाज 31 रन बना चुका था और अच्छी बल्लेबाजी करता दिख रहा था। ऐसे में गेंदबाज मयंक यादव ने ऑफ स्टंप पर गेंद डिलीवर करके बल्लेबाज को अपनी इनस्विंग बॉल पर फंसाया। यह गेंद बल्लेबाज के बैट के बाहरी किनारे पर लगी जिसके बाद विकेट के पीछे प्रभसिमरन सिंह किसी सुपर हीरो की तरह कूदे और अपने एक हाथ से यह करिश्माई कैच पकड़ लिया। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।