कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 8 विकेट से हराकर चैंपियन का खिताब जीता जिसके बाद KKR के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया। इसी कड़ी में केकेआर के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) का एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो बॉलीवुड अदाकारा अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के साथ जमकर नाचते नज़र आए।
'लुट पुट गया' गाने पर झूमे रसेल और अनन्या
शाहरुख खान की मूवी 'डंकी' का गाना 'लुट पुट गया' आंद्रे रसेल के फेवरेट गानों में से एक हैं। यही वजह है केकेआर के चैंपियन बनने के बाद वो इस पर झूमते नज़र आए। खास बात ये है कि यहां बॉलीवुड अदाकारा अनन्या पांडे भी रसेल के साथ थिरकती दिखीं। यही वजह है ये वीडियो फैंस के बीच जमकर वायरल हो रहा है और सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
Andre Russell enjoying "Lutt Putt Gaya" Song during the IPL winning Party. pic.twitter.com/Q8sg53FuFi
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 27, 2024