Watch Andre Russell stunning catch against Sri Lanka (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के 35वें मैच में वेस्टइंडीज का सामना श्रीलंका के साथ हो रहा है। इस मैच में श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए।
श्रीलंका की पारी के दौरान वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का एक शानदार कैच देखने को मिला जो उन्होंने अपनी ही गेंद पर पकड़ा था।
श्रीलंका की पारी के छठे ओवर में लंका की टीम बिना नुकसान 42 रन पर खेल रही थी। ओवर की दूसरी गेंद पर आंद्रे रसेल कुशल परेरा के सामने गेंदबाजी कर रहे थे और उन्होंने एक शॉट खेला जो सामने की तरफ गई। पहली लगा की गेंद पिच पर टप्पा खा जाएगी लेकिन उसके बाद रसेल ने आगे की तरफ कूदते हुए और हवा में गुलाटियां मारते हुए शानदार तरीके से कैच को लपका।