भारत बनाम श्रीलंका ()
3 दिसंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। दिल्ली टेस्ट मैच के दूसरे दिन काफी ड्रामा देखने को मिला। जिस वक्त भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो मैच के 123वें ओवर में श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने अंपायरों से शिकायत करी कि प्रदुषण ज्यादा होने से उनकी तबीयत बिगड़ रही है जिसके कारण लगभग 16 मिनट तक खेल रूका रहा।
PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
काफी बहस होने के बाद खेल दुबारा शरू हुआ और भारत के दो विकेट झटसे गिर गए। पहले तो अश्विन आउट हुए तो वहीं कोहली भी अपने तिहरे शतक से चुक गए और आउट हो गए। आपको बता दें कि रह- रहकर श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने तबीयत खराब होने का हवाला देखकर खेल को थोड़- थोड़े अंतराल पर रोके रहा।