Annabel Sutherland Catch Video: वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) में बीते शुक्रवार, 28 फरवरी को टूर्नामेंट का 13वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था जहां कैपिटल्स की स्टार ऑलराउंडर एन्नाबेल सदरलैंड (Annabel Sutherland) ने मौजूदा सीजन का बेस्ट कैच पकड़ा। एन्नाबेवल सदरलैंड के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सदरलैंड का ये कैच मुंबई इंडियंस की इनिंग के 17वें ओवर में देखने को मिला। दिल्ली कैपिटल्स के लिए ये ओवर स्पिन बॉलर मिन्नू मणि करने आईं थीं जिनकी तीसरी बॉल पर अमेलिया केर ने बड़ा छक्का जड़ने के लिए हवाई शॉट खेला। हालांकि यहां मिन्नू मणि ने पिच से बॉल टकराकर ऐसा घुमाया था कि केर उसे अपने बैट के मिडिल से टाइम ही नहीं कर पाईं और मिस टाइस शॉट खेलते हुए हवा में गेंद उड़ा बैठीं।
इसके बाद होना क्या था, क्रिकेट फैंस को मैदान पर कैच ऑफ द टूर्नामेंट देखने को मिला। यहां ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एन्नाबेल सदरलैंड ने लॉन्ग ऑन से दौड़ लगाते हुए एक लंबी दूरी तय की थी और फिर गज़ब का डाइव लगाकर एक बवाल कैच पकड़ा था। इस तरह एन्नाबेल सदरलैंड ने ये कैच पूरा किया और खतरनाक बैटर अमेलिया केर की पारी खत्म हो गई। आप इस बवाल कैच वीडियो नीचे देख सकते हो, जिसे WPL के आधिकारिक एकाउंट से साझा किया गया है।
A #TATAWPL Classic
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 28, 2025
Annabel Sutherland plucks one out of thin air
Is this the best catch of the season yet?
Updates https://t.co/wVyWwYwJ0S #TATAWPL | #DCvMI | @DelhiCapitals pic.twitter.com/T8rzoMcRMf