Arshdeep Singh Celebration: भारतीय टीम ने नीदरलैंड्स को 56 रनों से हराकर टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला जीत लिया है। इस मैच में भी टीम के युवा गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने काफी बेहतरीन गेंदबाज़ी करके दिखाई। इस बाएं हाथ के खिलाड़ी ने 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जिसके दौरान उनकी तरफ एक गज़ब की सेलिब्रेशन देखने को मिली। दरअसल, अर्शदीप ने विकेट सेलिब्रेशन बाउंड्री रोप पर जाकर किया था जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह घटना नीदरलैंड्स की पारी के 18वें ओवर में घटी। अर्शदीप ने अपने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर यॉर्कर से फ्रेड क्लासेन को फंसाया था। यह गेंद सीधा बल्लेबाज़ के पैड पर जाकर लगी थी, जिसके बाद अंपायर ने नॉट आउट का फैसला किया। भारतीय टीम ने अंपायर के फैसले को चैलेंज करते हुए डीआरएस लिया जिसके दौरान अर्शदीप समय बचाने के लिए बाउंड्री रोप पर फील्डिंग करने पहुंच गए। जब बड़ी स्क्रिन पर रिप्ले चलाया गया तब यह साफ हो गया कि बल्लेबाज़ बिल्कुल आउट था और ऐसे में अर्शदीप ने बाउंड्री रोप पर ही घुटनों पर बैठकर जश्न मनाते हुए विकेट का सेलिब्रेशन किया।
पाकिस्तान के खिलाफ भी गाढ़े थे झंडे: 23 साल के अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया था। इस मैच में अर्शदीप ने महज़ अपने दो ओवरों में पाकिस्तान के दोनों स्टार बल्लेबाज़ बाबर आजम और मोहम्मद रिज़वान के विकेट चटका दिए थे। अर्शदीप ने बिग हिटर आसिफ अली को भी अपनी गेंदबाज़ी से फंसाया था। मैच में उन्होंने 32 रन देकर 3 विकेट झटके थे।
T20 WC2022- IND vs NED pic.twitter.com/y43tqfqQRQ
— Ranjeet - Wear Mask (@ranjeetsaini7) October 27, 2022