टी20 एशिया कप 2025 (T20 Asia Cup 2025) का फाइनल बीते रविवार, 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था जहां टीम इंडिया (Team India) ने 19.4 ओवर में 147 रनों का लक्ष्य हासिल कर पाकिस्तान को धूल चटाई। गौरतलब है कि ये रोमांचक मुकाबला और टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ी अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh), हर्षित राणा (Harshit Rana) और जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) की तिकड़ी ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ अबरार अहमद (Abrar Ahmed) को आईना दिखाया और एक खास सेलिब्रेशन करते हुए उन्हें पूरी दुनिया के सामने बुरी तरह ट्रोल किया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, सोशल मीडिया पर इन तीनों ही खिलाड़ियों का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वो टी20 एशिया कप के फाइनल के बाद अबरार अहमद के स्टाइल में सेलिब्रेशन करते हुए उनका मज़ाक उड़ाते नज़र आए हैं। जान लें कि इस तिकड़ी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि फाइनल मुकाबले के दौरान जब अबरार अहमद ने संजू सैमसन को आउट किया था तो वो भी भारतीय खिलाड़ी को ऐसे ही छेड़ते नज़र आए थे।
खास बात ये है कि इस वायरल वीडियो में खुद संजू सैमसन भी मौजूद हैं, जो कि अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और जितेश शर्मा के सामने खड़े होते हैं, लेकिन कोई भी रिएक्शन नहीं देते हैं। उन्होंने ऐसा ही मुकाबले के दौरान भी किया था। खुद राजस्थान रॉयल्स, यानी संजू सैमसन की आईपीएल टीम, ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।