IND vs SL 1st Test: भारत श्रीलंका के बीच मोहाली में खेला गया पहला टेस्ट मैच भारतीय टीम ने 222 रनों और पारी के अंतर से जीत लिया है। जिसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 से अजेय बढ़त बना ली है।
मोहाली टेस्ट के दौरान मेजबान टीम मेहमानों पर काफी भारी नज़र आई। इस मैच में सब कुछ भारतीय टीम के हित में ही रहा, लेकिन एक घटना ऐसी भी घटी जो भारतीय टीम को काफी भारी पड़ सकती थी। दरअसल मैच के दौरान अश्विन के ओवर में एक बॉल सीधा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के मुंह पर जाकर लगी, जिसके बाद इस खिलाड़ी का हेलमेट तक उतर गया।
ये घटना लंकाई टीम की दूसरी पारी के 48वें ओवर की है। डिकवेला बल्लेबाजी कर रहे और अश्विन की दूसरी बॉल को पूरी तरह से मिस कर बैठे जिसके बाद वो बॉल सीधा पंत के मुंह पर जाकर लगी और उसके झटके से पंत का हेलमेट तक उतर गया। अगर इस दौरान विकेटकीपर ने हेलमेट नहीं पहना होता तो ये घटना काफी गंभीर साबित हो सकती थी और भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता था हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ और पंत को देखकर सभी खिलाड़ी हंसते मुस्कुराते नज़र आए।