Watch: Australia bowler Meredith concedes 17 runs off 1 legal delivery in Big Bash League, Punajb ge (Cricketnmore)
18 फरवरी को हुए आईपीएल नीलामी में भारतीयों से ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगी। इन खिलाड़ी में साउथ अफ्रीका के क्रिस मॉरिस, न्यूजीलैंड के काइल जैमिंनसन, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और जाए रिचर्डसन के अलावा कई अन्य खिलाड़ी मौजूद है।
इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के तेज गति के गेंदबाज रिले मेरेडिथ को केएल राहुल की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स ने 8 करोड़ रुपए में खरीदा। इसी के साथ ये आईपीएल के इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी बने।
लेकिन इस गेंदबाज के बारे में दिलचस्प बात यह है कि बिग बैश लिग(बीबीएल) में होबार्ट हरिकेंस की ओर से खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के इस गेंदबाज ने एक गेंद पर 17 रन लुटाए है। साल 2019 के बीबएल सीजन में मेरेडिथ ने मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ एक ही गेंद पर 17 रन खर्च कर दिए।