Pacer Beau Webster Bowling Off Spin Video: क्या आपने कभी किसी तेज गेंदबाज़ को स्पिन बॉलिंग करते हुए देखा है? अगर नहीं तो आज देख लीजिए। जी हां, ये गज़ब नज़ारा ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (AUS vs SL 2nd Test) के बीच गाले के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिला है। यहां ऑस्ट्रेलियाई पेसर ब्यू वेबस्टर (Beau Webster) ने अचानक से ऑफ स्पिन बॉलिंग करनी शुरू की और श्रीलंका के दो बड़े चटका दिए।
ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ब्यू वेबस्टर एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। हालांकि श्रीलंका की धीमी पिचों पर उन्हें ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान पहली इनिंग में 3 ओवर किए थे जिसमें उन्होंने 13 रन दिए, लेकिन विकेट एक भी नहीं मिला।
ऐसे में जब वो श्रीलंका की दूसरी इनिंग में बॉलिंग करने आए तब उन्होंने ऑफ स्पिन बॉलिंग करने का फैसला किया। इसके बाद तो मानो जैसे करिश्मा हो गया। यहां वेबस्टर ने 2.1 ओवर गेंदबाज़ी की और महज़ 6 रन देकर विपक्षी टीम के 2 खिलाड़ी आउट करके पवेलियन भेज दिए।
Beau Webster's first Test wicket: Bowling pace
— 7Cricket (@7Cricket) February 9, 2025
Beau Webster's second Test wicket: Bowling off spin
Versatility level pic.twitter.com/1u8Z0k1rAy