एक बार फिर नाथन लियोन ने अपनी मिस्ट्री गेंद से कोहली को चकमा देकर किया आउट, विराट सोचते रह गए Images (Twitter)
17 दिसंबर। पर्थ टेस्ट में भारत की उम्मीद पर नाथन लियोन ने इस वक्त पानी फेर दिया है। अपनी शानदार मिस्ट्री गेंद पर विराट कोहली को स्लिप में कैच कराकर भारत को दूसरी पारी में बड़ा झटका दिया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
नाथन लियोन ने विराट कोहली को टेस्ट में 7 मौकों पर आउट कर कमाल कर दिया। टेस्ट क्रिकेट में नाथन लियोन ने कोहली को सबसे ज्यादा दफा आउट करने का रिकॉर्ड बना दिया है।
कोहली केवल 17 रन बनार आउट हुए। इस तरह भारत की टीम के 4 विकेट आउट हो गए हैं। भारत को जीत के लिए 287 रन बनानें हैं लेकिन जिस अंदाज में भारतीय बल्लेबाज पवेलियन लौट रहे हैं उससे भारत पर हार खतरा मडराने लगा है।
Is that the Test match? The GOAT dismisses the King @imVkohli https://t.co/mkK38AJr7B #Kohli pic.twitter.com/VrSVbJCohx
— Telegraph Sport (@telegraph_sport) December 17, 2018