आईपीएल 2022 के पहले एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी ने लखनऊ के सामने 208 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में भी स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली एक बार फिर टीम के लिए बड़ा योगदान करने में नाकाम रहे। आवेश खान ने उन्हें आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया जिसके बाद इस युवा गेंदबाज़ ने ऐसी हरकत की जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस मुकाबले में विराट के बल्ले से 24 गेंदों पर 25 रनों की पारी निकली जिसके दौरान वह महज़ दो बार ही गेंद को बाउंड्री का रास्ता दिखा सके। इस बीच कोहली का स्ट्राइकरेट भी लगभग 100 के आस-पास ही रहा जो कि नॉक-आउट मुकाबले के हिसाब से टीम के लिए बिल्कुल भी बेहतर नज़र नहीं आता। लेकिन इसके बाद आवेश खान ने अपनी बाउंसर पर विराट का शिकार किया जिसके दौरान वह इस स्टार खिलाड़ी को भड़कीला सेंड ऑफ देते नज़र आए। आवेश जोर-जोर से ताली बजाते हुए कैमरे में कैद हो गए।
ये घटना आरसीबी की पारी के 9वें ओवर की है। आवेश की तीसरी गेंद पर कोहली अपरकट शॉट के दम पर पूरे छह रन बटोरना चाहते थे, लेकिन आवेश की बाउंसर पर वह गेंद को ज्यादा पावर नहीं दे सके और गेंद सीधा शॉट थर्ड मैन के हाथों में चली गई। विराट खुद को आउट होता देख थोड़ी देर यकीन ही नहीं कर सके जिस वज़ह से वह पिच पर ही खड़े नज़र आए। इसी दौरान दूसरी तरह आवेश अति-उत्साही दिखे और जोर-जोर से ताली बजाते हुए कैमरे में कैद हुए। आवेश की हरकत को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह विराट को नीचा दिखाना चाहते हैं।
— Aradhya (@FallenKazekage) May 25, 2022