आग उगल रहे थे मिचेल स्टार्क, अक्षर पटेल ने खड़े-खड़े जड़ दिये छक्के; देखें VIDEO
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच चुकी है। सीरीज का डिसाइडर मैच चेन्नई में खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया था जहां भारतीय टीम महज 117 रन बनाकर सिमट गई। इस मैच में मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट झटके और भारतीय बैटिंग को पूरी तरह एक्सपोज कर दिया। इसी बीच अक्षर पटेल ने स्टार्क को दो छक्के लगाए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस मैच में अक्षर पटेल ने मुश्किल परिस्थितियों में 29 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 2 छक्के लगाए। इसी बीच जब अक्षर 11वें नंबर के बल्लेबाज़ के साथ बैटिंग कर रहे थे तब उन्होंने मिचेल स्टार्क को टारगेट करके उनके खिलाफ बड़े शॉट्स खेलना का फैसला किया। इस बाएं हाथ के खिलाड़ी ने अपनी गेंदों से आग उगल रहे मिचेल स्टार्क को लगातार दो छक्के जड़े।
Trending
पहला छक्का अक्षर ने स्टार्क को बल्ले का फेस दिखाकर सामने की तरफ मारा, वहीं अगला छक्का उन्होंने फ्लिक शॉट खेलकर डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से मैदान के बाहर भेज दिया। अक्षर के यह दो शॉट देखकर मैदान पर मौजूद दर्शक झूम उठे और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#AxarPatel in this tour against Australia:
— atexrcb (@ankit_8x) March 19, 2023
84(174).
74(115)
12*(33).
15*(39).
79(113).
29°(29).
The Best Batsman for India in this whole tour - Outstanding Axar Patel. pic.twitter.com/IWQyK6Plva
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
इस मुकाबले की बात करें तो भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने महज 118 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में लक्ष्य प्राप्त करके जीत हासिल की। ट्रेविस हेड ने 30 गेंदों पर 51 रन जड़े, वहीं मिचेल मार्श ने 36 गेंदों पर 66 रन ठोके। इस जीत के साथ अब ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज में भारतीय टीम की बराबरी कर ली है। तीन मैचों की सीरीज में दोनों ही टीम 1-1 मैच जीत चुकी है। सीरीज का आखिरी और डिसाइडर मैच बुधवार को चेन्नई में खेला जाएगा।