Axar Patel Dance: क्रिकेट के मैदान पर आपने कई खिलाड़ियों को डांस करते देखा होगा। अक्सर ही ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते हैं जिसमें क्रिकेटर्स मैच के बीच अपने डांस मूव दिखाते कैमरे में कैद होते हैं। लेकिन इस बार कुछ अलग हुआ है, दरअसल बीते गुरुवार (26 जनवरी) को भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल, गुजरात के वडोदरा में अपनी मंगेतर मेहा पटेल संग शादी के बंधन में बंधें। अब सोशल मीडिया पर लगातार ही अक्षर पटेल की शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। इसी बीच एक मजेदार वीडियो वायरल हुआ है जिसमें यह स्टार ऑलराउंडर अपनी मंगेतर मेहा संग डांस करने के दौरान क्रिकेट मूव करता नज़र आया।

दरअसल, इस वायरल वीडियो में अक्षर पटेल अपनी हमसफर यानी मेहा संग डांस फ्लोर पर डांस करते नज़र आएं हैं। इसी दौरान बापू के नाम से जाने जाने वाले अक्षर अपने स्पेशल मूव दिखाते हैं और 'तू मान मेरी जान'गाने पर डांस करते हुए पहले छक्का मारने का एक्शन करते हैं और फिर कैच पकड़ने का एक्शन करते कैमरे में कैद हो जाते हैं। यही वजह है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Axar Patel got moves.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 26, 2023
Many congratulations to them! pic.twitter.com/0xJKAXX2Cc