शतक से चूकी Sophie Devine, गेंदबाज़ की शानदार यॉर्कर का नहीं था कोई जवाब, देखें VIDEO
World Cup 2022: वूमेन वर्ल्ड कप 2022 का 16वां मुकाबला न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में कीवी कप्तान सोफी डिवाइन 93 रनों पर आउट हुई।
World Cup 2022: क्रिकेट के मैदान पर कई बार शानदार पारी खेलने के बावजूद बल्लेबाज़ निराश ही पवेलियन लौटना है, जिसका कारण अक्सर ही नर्वस 90s में गेंदबाज़ की घातक यॉर्कर होती है। ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला है और इस बार नर्वस 90s के दौरान यॉर्कर का शिकार हुई हैं, न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सोफी डिवाइन(Sophie Devine)।
इस साल महिला वर्ल्ड कप 2022 न्यूजीलैंड में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में गुरुवार को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने थी। इस मैच में कीवी टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था, जिसके बाद कप्तान सोफी डिवाइन ने शानदार 93 रनों की पारी खेली, लेकिन इसके बाद वो नर्वस नांइटीज का शिकार हुई और अपना शतक पूरा करने से चूक गई। अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Trending
दरअसल, इस मैच में सोफी डिवाइन का विकेट साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज़ अयाबोगा खाका (Ayabonga khaka) ने हासिल किया। न्यूजीलैंड की पारी के 41वें ओवर की दूसरी बॉल पर खाका ने डिवाइन को कमाल की यॉर्कर पर हक्का-बक्का कर दिया। डिवाइन इस बॉल पर बड़ा शॉट खेलना चाहती थी, लेकिन ये बॉल कीवी कप्तान के पैड पर लगने के बाद सीधा विकेटो पर जाकर लगी जिसके कारण बल्लेबाज़ को निराश ही पवेलियन लौटना पड़ा।
बता दें कि डिवाइन थोड़ा समय लेकर भी अपना समय पूरा कर सकती थी, लेकिन वो नर्वस 90s का प्रेशर और अयाबोगा खाका की घातक यॉर्कर का जवाब नहीं दे सकी। जिसके कारण डिवाइन शानदार पारी खेलने के बावजूद अपनी सेंचुरी पूरी नहीं कर सकी। बात करें अगर मैच की तो न्यूजीलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 229 रनों का टारगेट दिया है।