Ayush Badoni Catch: दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 (Delhi Premier League) टूर्नामेंट में आए दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में भारत के युवा खिलाड़ियों ने जान फूंकी है जिसमें से एक हैं आईपीएल में धमाल मचाने वाले आयुष बडोनी (Ayush Badoni)। 24 साल का ये युवा बल्लेबाज़ DPL T20 2024 में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की अगुवाई कर रहा है और इसी बीच उन्होंने बीते मंगलवार एक ऐसा बवाल कैच पकड़ा कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया।
आयुष बडोनी का ये कैच सेंट्रल दिल्ली किंग्स की इनिंग के 14वें ओवर में देखने को मिला। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए ये ओवर कुंवर बिधूड़ी कर रहे थे। यहां उन्होंने ऑफ साइड में ये बॉल डिलीवर किया था जिस पर सेट बल्लेबाज़ ध्रुव कौशिक ने लॉन्ग ऑफ पर एक जोरदार शॉट मारा।
यहां वो गेंदबाज़ को छक्का मारना चाहते थे, लेकिन गेंद को बैट के मिडिल से कनेक्ट नहीं कर पाए। बल्लेबाज़ की गलती का आयुष बडोनी ने पूरा फायदा उठाया। लॉन्ग ऑफ पर फील्डिंग करते हुए आयुष ने हवा में कूद लगाकर एक बेहद ही शानदार कैच लपका। जब उन्होंने गेंद को पकड़ा तब उनके दोनों ही पैर हवा में थे, इतना ही नहीं उन्होंने ये कैच एक हाथ से पूरा किया था जिसके बाद वो काफी खुश दिखे। यही वजह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
A Badoni blinder! #JioCinemaSports #DelhiPremierLeagueT20 #DPLT20 #DilliKiDahaad pic.twitter.com/TkVmp7Tbn8
— JioCinema (@JioCinema) August 20, 2024