Advertisement

हवा में थे दोनों पैर फिर भी एक हाथ से लपक लिया बॉल, Ayush Badoni ने बाउंड्री पर पकड़ा है बवाल कैच; देखें VIDEO

आयुष बडोनी ने दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 2024 टूर्नामेंट में बीते मंगलवार बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ा जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

Advertisement
हवा में थे दोनों पैर फिर भी एक हाथ से लपक लिया बॉल, Ayush Badoni ने बाउंड्री पर पकड़ा है बवाल कैच; द
हवा में थे दोनों पैर फिर भी एक हाथ से लपक लिया बॉल, Ayush Badoni ने बाउंड्री पर पकड़ा है बवाल कैच; द (Ayush Badoni Catch)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 21, 2024 • 12:28 PM

Ayush Badoni Catch: दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 (Delhi Premier League) टूर्नामेंट में आए दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में भारत के युवा खिलाड़ियों ने जान फूंकी है जिसमें से एक हैं आईपीएल में धमाल मचाने वाले आयुष बडोनी (Ayush Badoni)। 24 साल का ये युवा बल्लेबाज़ DPL T20 2024 में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की अगुवाई कर रहा है और इसी बीच उन्होंने बीते मंगलवार एक ऐसा बवाल कैच पकड़ा कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 21, 2024 • 12:28 PM

आयुष बडोनी का ये कैच सेंट्रल दिल्ली किंग्स की इनिंग के 14वें ओवर में देखने को मिला। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए ये ओवर कुंवर बिधूड़ी कर रहे थे। यहां उन्होंने ऑफ साइड में ये बॉल डिलीवर किया था जिस पर सेट बल्लेबाज़ ध्रुव कौशिक ने लॉन्ग ऑफ पर एक जोरदार शॉट मारा।

Trending

यहां वो गेंदबाज़ को छक्का मारना चाहते थे, लेकिन गेंद को बैट के मिडिल से कनेक्ट नहीं कर पाए। बल्लेबाज़ की गलती का आयुष बडोनी ने पूरा फायदा उठाया। लॉन्ग ऑफ पर फील्डिंग करते हुए आयुष ने हवा में कूद लगाकर एक बेहद ही शानदार कैच लपका। जब उन्होंने गेंद को पकड़ा तब उनके दोनों ही पैर हवा में थे, इतना ही नहीं उन्होंने ये कैच एक हाथ से पूरा किया था जिसके बाद वो काफी खुश दिखे। यही वजह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

आपको बता दें कि ध्रुव कौशिश ने इस मुकाबले में धमाकेदार बैटिंग करते हुए 34 बॉल पर 56 रन जोड़े थे। ऐसे में आयुष बडोनी का ये कैच उनकी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण था। बात करें अगर मुकाबले के नतीजे की तो सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन जोड़े थे, जिसके जवाब में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के लिए ओपनर बैटर प्रियांस आर्य ने 51 बॉल पर 82 रन और कप्तान आयुष बडोनी ने 36 बॉल पर 42 रनों की शानदार पारी खेली। इसके दम पर उन्होंने 19.1 ओवर में 177  रनों का ये लक्ष्य हासिल करके आसानी से जीत हासिल की।

Advertisement

Advertisement