इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 38वें मुकाबले में बीते रविवार, 20 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की तरफ से 17 वर्षीय यंग बैटर आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को अपना आईपीएल डेब्यू करने का मौका जिसमें उन्होंने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ महज़ 15 बॉल पर 4 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए 32 रनों की तूफानी पारी खेली। मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेले गए इस मैच को देखने के लिए आयुष के एक छोटे भाई भी आए थे जो कि अपने बड़े भाई को आईपीएल डेब्यू करता देख बेहद ही इमोशनल हो गए और खुशी के कारण खूब रोते नज़र आए। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से आयुष म्हात्रे के छोटे कजन ब्रदर का ये वीडियो साझा किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि जैसे-जैसे आयुष वानखेड़े के मैदान पर बाउंड्री लगा रहे थे वैसे-वैसे उनके छोटे भाई के आंखों से खुशी के आंसू गिर रहे थे। ये एक दिल छूने वाला नजारा था जिसका वीडियो आप नीचे देख सकते हो।
Pure Wholesomeness!!
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 20, 2025
What the debut meant to Ayush's cousins! #MIvCSK #WhistlePodu pic.twitter.com/3PclGOuKHx
गौरतलब है कि आयुष म्हात्रे आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे, लेकिन टूर्नामेंट के बीच अचानक CSK के कैप्टन ऋतुराज गायकवाड़ को एक गंभीर चोट लगी जिसके बाद वो पूरे सीजन से बाहर हो गए। ऐसे में आईपीएल 2025 के बीच आयुष को ट्रायल के लिए सुपर किंग्स द्वारा संपर्क किया गया जहां इस यंग बैटर ने सभी को खूब प्रभावित किया। इसके बाद आयुष के लिए किस्मत का सिक्का ऐसा पलटा कि वो मिड सीजन में ऋतुराज गायकवाड की रिप्लसमेंट बनकर सीएसके का हिस्सा भी बने और मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने अपना डेब्यू भी कर लिया।