Advertisement

नन्हें फैंस को IGNORE कर गए BABAR AZAM, फिर नसीम शाह ने ये करके जीता दिल; देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर बाबर आज़म का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने छोटे-छोटे फैंस को नज़रअंदाज करते देखे जा सकते हैं।

Advertisement
नन्हें फैंस को IGNORE कर गए BABAR AZAM, फिर नसीम शाह ने ये करके जीता दिल; देखें VIDEO
नन्हें फैंस को IGNORE कर गए BABAR AZAM, फिर नसीम शाह ने ये करके जीता दिल; देखें VIDEO (Babar Azam And Naseem Shah Viral Video)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 29, 2024 • 05:21 PM

Babar Azam And Naseem Shah Video: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कैप्टन बाबर आज़म (Babar Azam) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वो अपने नन्हें फैंस को नज़रअंदाज करते कैमरे में कैद हुए हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ छोटे-छोटे फैंस बाबर आज़म से मिलने और उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए खड़े थे, लेकिन इसी बीच बाबर आज़म सिर्फ एक को ऑटोग्राफ देकर वहां से चले जाते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 29, 2024 • 05:21 PM

दरअसल, बाबर आज़म जल्दी में थे जिस वज़ह से उन्होंने अपने फैंस तक को इग्नोर तक कर दिया। बाबर की ऐसी हरकत से पाकिस्तानी समर्थक काफी निराश है। सभी का मानना है कि बाबर आज़म को ऐसा नहीं करना चाहिए था और अपने नन्हें फैंस को ऑटोग्राफ जरूर देना चाहिए था।

Trending

ये भी पढ़ें: फैंस पर भड़के BABAR AZAM, इंग्लैंड की सड़कों पर गुस्से से हो गए लाल; देखें VIDEO

दूसरी तरफ यहां पाकिस्तान के पेसर नसीम शाह भी मौजूद थे जिन्होंने नन्हें-नन्हें पाकिस्तानी फैंस का दिन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। नसीम शाह कैप्टन बाबर आज़म के वहां से जाने के बाद भी रुके रहे और उन्होंने एक-एक करके सभी फैंस को ऑटोग्राफ दिये और फिर फोटों भी क्लिक करवाई। यहां नसीम ने बाबर की तरफ से भी छोटे-छोटे फैंस को ऑटोग्राफ दे दिया जिसे पाकर वो सभी काफी खुश हो गए।

आपको बता दें कि मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड में मौजूद है जहां वो चार मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के तीन मैच हो चुके हैं जिसें से एक इंग्लैंड ने जीता और दो बारिश के कारण धूल गए। हालांकि सीरीज का आखिरी मैच अभी भी बचा है। ये मैच द ओवल, लंदन में गुरुवार को खेला जाएगा। ऐसे में अगर पाकिस्तान की टीम ये मैच जीत जाती है तो वो सीरीज को 1-1 से बराबरी पर खत्म करेगी। ये मैच जीतना पाकिस्तानी टीम के आत्मविश्वास के लिए भी जरूरी होगा।

Advertisement

Advertisement