Babar Azam And Naseem Shah Video: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कैप्टन बाबर आज़म (Babar Azam) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वो अपने नन्हें फैंस को नज़रअंदाज करते कैमरे में कैद हुए हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ छोटे-छोटे फैंस बाबर आज़म से मिलने और उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए खड़े थे, लेकिन इसी बीच बाबर आज़म सिर्फ एक को ऑटोग्राफ देकर वहां से चले जाते हैं।
दरअसल, बाबर आज़म जल्दी में थे जिस वज़ह से उन्होंने अपने फैंस तक को इग्नोर तक कर दिया। बाबर की ऐसी हरकत से पाकिस्तानी समर्थक काफी निराश है। सभी का मानना है कि बाबर आज़म को ऐसा नहीं करना चाहिए था और अपने नन्हें फैंस को ऑटोग्राफ जरूर देना चाहिए था।
Babar bachay ko to dekh letay bhie itni bhi Kya jaldi
— Nadiah (@nadiah239) May 28, 2024
Thank for naseem bacha ka Dil Rakh liya pic.twitter.com/dq3vRzvtim
ये भी पढ़ें: फैंस पर भड़के BABAR AZAM, इंग्लैंड की सड़कों पर गुस्से से हो गए लाल; देखें VIDEO