पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कैप्टन बाबर आज़म (Babar Azam) इंग्लैंड की सड़कों पर अपने फैंस को गुस्सा दिखाते नज़र आए। सोशल मीडिया पर बाबर आज़म का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें बाबर अपने ही फैंस के कारण परेशान हो गए और फिर अचानक से सभी पर भड़के उठे।
बाबर काफी नम्र स्वभाव के हैं और काफी कम मौके ही ऐसा देखने को मिला जब वो गुस्सा करते नज़र आए। इंग्लैंड में ऐसा हुआ। बाबर के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वो किसी से काम की बात कर रहे थे, लेकिन इसी बीच उनके फैंस भीड़ लगाकर खड़े हो गए। यहां बाबर ने फैंस से ठहरने को कहा, लेकिन जब वो नहीं माने तब बाबर भी गुस्सा हो गए।
Babar Azam scolds fans in England. pic.twitter.com/1zFZVJKSkX
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 28, 2024
ये भी पढ़ें: ENG vs PAK 3rd T20I Dream11 Prediction: शाहीन अफरीदी को बनाएं कप्तान, ये 11 खिलाड़ी ड्रीम टीम में करें शामिल