पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसमें मेहमानों ने मेजबानों को शुरुआती दोनों मुकाबलों में बुरी तरह हराया है। घर पर सीरीज हारने के बाद अब पाकिस्तानी टीम और कप्तान बाबर आजम पर सवाल उठाए जा रहे हैं। सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी एक महिला पत्रकार ने बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल किया जिसका जवाब देते हुए बाबर थोड़े गुस्साए नज़र आए।
पत्रकार ने पूछा, आप तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे हो तो क्या इससे आपके प्रदर्शन या टीम के प्रदर्शन पर फर्क पड़ा है? इस सवाल को सुनकर पाकिस्तानी कप्तान ने उल्टा पत्रकार से अपनी कप्तानी और प्रदर्शन पर राय पूछी। बाबर ने कहा, 'क्या आपको लगता है कि मेरे प्रदर्शन पर फर्क पड़ा है?'
इसके बाद बाबर ने अपनी टीम को डिफेंड करते हुए आगे बयान दिया। उन्होंने कहा, 'हमने पिछले जितने भी टेस्ट खेले हैं, हमने उसमें डोमिनेंट किया है। हां हम जरूर स्ट्रगल कर रहे हैं क्योंकि इंजरी काफी हो गई है और इसके कारण हमारा कॉम्बिनेशनल थोड़ा खराब हुआ है। उसकी वज़ह से रिजल्ट नहीं आए हैं। मेरे ख्याल से दोनों मैच हमारे हाथ में थे, लेकिन हम फिनिश नहीं कर सके। हमें एक टीम के तौर पर इस पर काम करना है। ऐसा नहीं है कि किसी एक बंदे की वज़ह से टीम हार रही है या मेरी वज़ह से ऐसा हो रहा है।'