Advertisement

'हम हार रहे हैं क्योंकि...', महिला पत्रकार ने कप्तानी पर उठाया सवाल तो भड़के बाबर आजम

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को घर पर टेस्ट सीरीज में बुरी तरह पछाड़ा है। इस कारण कप्तान बाबर आजम को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat December 16, 2022 • 16:00 PM
Cricket Image for 'हम हार रहे हैं क्योंकि...', महिला पत्रकार ने कप्तानी पर उठाया सवाल तो भड़के बाबर
Cricket Image for 'हम हार रहे हैं क्योंकि...', महिला पत्रकार ने कप्तानी पर उठाया सवाल तो भड़के बाबर (Babar Azam)
Advertisement

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसमें मेहमानों ने मेजबानों को शुरुआती दोनों मुकाबलों में बुरी तरह हराया है। घर पर सीरीज हारने के बाद अब पाकिस्तानी टीम और कप्तान बाबर आजम पर सवाल उठाए जा रहे हैं। सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी एक महिला पत्रकार ने बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल किया जिसका जवाब देते हुए बाबर थोड़े गुस्साए नज़र आए।

पत्रकार ने पूछा, आप तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे हो तो क्या इससे आपके प्रदर्शन या टीम के प्रदर्शन पर फर्क पड़ा है? इस सवाल को सुनकर पाकिस्तानी कप्तान ने उल्टा पत्रकार से अपनी कप्तानी और प्रदर्शन पर राय पूछी। बाबर ने कहा, 'क्या आपको लगता है कि मेरे प्रदर्शन पर फर्क पड़ा है?' 

Trending


इसके बाद बाबर ने अपनी टीम को डिफेंड करते हुए आगे बयान दिया। उन्होंने कहा, 'हमने पिछले जितने भी टेस्ट खेले हैं, हमने उसमें डोमिनेंट किया है। हां हम जरूर स्ट्रगल कर रहे हैं क्योंकि इंजरी काफी हो गई है और इसके कारण हमारा कॉम्बिनेशनल थोड़ा खराब हुआ है। उसकी वज़ह से रिजल्ट नहीं आए हैं। मेरे ख्याल से दोनों मैच हमारे हाथ में थे, लेकिन हम फिनिश नहीं कर सके। हमें एक टीम के तौर पर इस पर काम करना है। ऐसा नहीं है कि किसी एक बंदे की वज़ह से टीम हार रही है या मेरी वज़ह से ऐसा हो रहा है।'

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

बता दें कि तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक इंग्लैंड पाकिस्तान से काफी बेहतर नज़र आया है। पाकिस्तान को अपने घर पर खराब प्रदर्शन किया है जिस वज़ह से उन्हें काफी ट्रोलिंग सहनी पड़ी है। बीते समय में देखा गया कि पाकिस्तान के फैंस ही अपने खिलाड़ियों को परेशान कर रहे हैं। नसीम शाह और बाबर आजम को फैंस ने ग्राउंड पर आकर ट्रोल किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है।


Cricket Scorecard

Advertisement