पाकिस्तान में घरेलू टूर्नामेंट वन-डे कप खेला जा रहा है जहां बीते रविवार (15 सितंबर) को मार्खोर्स (Markhors) और स्टालियन्स (Stallions) के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच के दौरान बाबर आजम (Babar Azam) और शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) का भी आमना सामना हुआ। इसी बीच बाबर ने गेंदबाज़ को ऐसी मार लगाई कि ये 26 साल का पाकिस्तानी खिलाड़ी रात को सो भी नहीं पाया।
ये घटना स्टालियन्स की इनिंग के आठवें ओवर में घटी। बाबर आजम 11 बॉल खेल चुके थे और अब कुछ तेजी से रन बनाने की तरफ देख रहे थे। ऐसे में उन्होंने दहानी को अपने निशाने पर लिया। ये 26 साल का गेंदबाज़ मैच में अपना पहला ही ओवर करने आया था और यहां बाबर ने उनके ओवर में लगातार पांच चौके ठोककर अपनी टीम के लिए पूरे 20 रन बटोर लिये।
बाबर ने बेहद आसानी से दहानी के खिलाफ रन बनाए, ऐसे में ये पाकिस्तानी गेंदबाज़ पूरी तरह दंग नजर आया। आलम ये था कि दहानी पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ से ऐसे प्रभावित हुए कि उन्होंने मैच खत्म होने के बाद अपनी ही पिटाई का वीडियो अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा कर दिया।
Dahani vs Babar #UMTMarkhorsvAlliedBankStallions #DiscoveringChampions #BahriaTownChampionsCup pic.twitter.com/hXyCY8evW8
— Bahria Town Champions Cup (@championscuppcb) September 15, 2024