Advertisement

4,4,4,4,4: शाहनवाज दहानी को बाबर ने जमकर धोया, बॉलर बोला- 'आज रात सो नहीं पाऊंगा'

बाबर आजम ने दहानी के एक ओवर में लगातार पांच चौके मारे जिसके बाद खुद बॉलर ने घटना का वीडियो साझा कर दिया। इसके बाद उनकी ट्रोलिंग हुई और फिर उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया।

Advertisement
4,4,4,4,4: शाहनवाज दहानी को बाबर ने जमकर धोया, बॉलर बोला- 'आज रात सो नहीं पाऊंगा'
4,4,4,4,4: शाहनवाज दहानी को बाबर ने जमकर धोया, बॉलर बोला- 'आज रात सो नहीं पाऊंगा' (Babar Azam)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 16, 2024 • 12:55 PM

पाकिस्तान में घरेलू टूर्नामेंट वन-डे कप खेला जा रहा है जहां बीते रविवार (15 सितंबर) को मार्खोर्स (Markhors) और स्टालियन्स (Stallions) के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मैच के दौरान बाबर आजम (Babar Azam) और शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) का भी आमना सामना हुआ। इसी बीच बाबर ने गेंदबाज़ को ऐसी मार लगाई कि ये  26 साल का पाकिस्तानी खिलाड़ी रात को सो भी नहीं पाया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 16, 2024 • 12:55 PM

ये घटना स्टालियन्स की इनिंग के आठवें ओवर में घटी। बाबर आजम 11 बॉल खेल चुके थे और अब कुछ तेजी से रन बनाने की तरफ देख रहे थे। ऐसे में उन्होंने दहानी को अपने निशाने पर लिया। ये 26 साल का गेंदबाज़ मैच में अपना पहला ही ओवर करने आया था और यहां बाबर ने उनके ओवर में लगातार पांच चौके ठोककर अपनी टीम के लिए पूरे 20 रन बटोर लिये।

Trending

बाबर ने बेहद आसानी से दहानी के खिलाफ रन बनाए, ऐसे में ये पाकिस्तानी गेंदबाज़ पूरी तरह दंग नजर आया। आलम ये था कि दहानी पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ से ऐसे प्रभावित हुए कि उन्होंने मैच खत्म होने के बाद अपनी ही पिटाई का वीडियो अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा कर दिया।

इतना ही नहीं, दहानी ने ये भी लिखा कि वो खुद को बार-बार ये वीडियो देखने से रोक नहीं पा रहे और वो आज रात सो नहीं पाएंगे। उन्होंने ये भी कहा कि वो ये समझ ही नहीं पा रहे कि आखिर कैसे बाबर ने उनके खिलाफ इतनी आसानी से शॉट मारे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

दहानी के द्वारा ये वीडियो साझा करते ही सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया। कुछ यूजर्स ने उन्हें बाबर आजम का फैन कहा। तो कुछ यूजर्स ऐसे भी थे जिन्होंने उन्हें शर्म रखने की सलाह दी क्योंकि उन्होंने खुद बाबर से अपनी बॉलिंग की पिटाई का वीडियो साझा कर दिया था। ऐसे रिएक्शन के बाद गेंदबाज़ ने भी अपना ये ट्वीट डिलीट कर दिया है।

Advertisement

Advertisement