पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सात मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है जिसका छठा मुकाबला इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीतकर अपने नाम किया है। इस मैच में एक मज़ेदार घटना भी देखने को मिली थी जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना अंपायर अलीम डार से जुड़ी है।
दरअसल, पाकिस्तान की पारी के दौरान छठे ओवर में हैदर अली बल्लेबाज़ी कर रहे थे। इंग्लैंड के लिए यह ओवर ग्लीसन करने आए थे। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर हैदर अली ने पुल शॉट खेला। बल्लेबाज़ के बैट से निकलने के बाद गेंद तेजी से लेग साइड की तरफ गई। इसी दिशा में अंपायर अलीम डार खड़े थे। ऐसे में खुद की तरफ गेंद को आता देख अंपायर ने तुरंत रिएक्शन करते हुए बचना चाहा, लेकिन वह कामियाब नहीं हो सके। गेंद में काफी रफ्तार थी जिसकी वज़ह से वह सीधा अलीम डार के पैर से टकराई।
गेंद लगने के बाद अंपायर करहाते कैमरे में कैद हुए, लेकिन यह चोट बहुत ज्यादा गंभीर नहीं थी। खुशी की बात यह रही कि अंपायर को गंभीर चोट नहीं लगी है, लेकिन इसके बावजूद अंपायर का रिएक्शन देखकर यह साफ झलक रहा था कि उन्हें दर्द हो रहा है। अलीम डार अपना पैर मलते भी कैमरे में कैद हुए।
Ouch! #PAKvENG | #UKSePK pic.twitter.com/DaD6EwSaVV
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 30, 2022