आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को टी-20 वर्ल्ड कप के 11वें मुकाबले में 09 विकेट से हराकर सुपर-12 में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मैच में आयरिश टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ पॉल स्टर्लिंग जीत के हीरो रहे। स्टर्लिंग ने 66 रनों की विस्फोटक पारी खेली, लेकिन इस दौरान एक घटना ऐसी भी घटी जब यह आयरिश खिलाड़ी काफी दर्द में नज़र आया और इसी बीच कैरेबियाई गेंदबाज़ ओबेद मैककॉय ताली बजाते कैमरे में कैद हुए।
यह घटना अल्जारी जोसेफ के ओवर में देखने को मिली। आयरिश पारी के तीसरे ओवर में जोसेफ ने 142kph की रफ्तार से गेंद डिलीवर की थी। यह गेंद बल्लेबाज के शरीर की तरफ फेंकी गई थी जिस पर स्टर्लिंग बड़ा छक्का लगाना चाहते थे, लेकिन इस कोशिश में वह बॉल को मिस कर बैठे जिसके बाद वह गेंद सीधा उनके शरीर पर लगी। इस घटना के बाद जहां एक तरफ बल्लेबाज़ पूरी तरह दर्द में नज़र आया, वहीं दूसरी तरह कैरेबियाई गेंदबाज़ ओबेद मैककॉय पूरी घटना से अंजान कैमरे में ताली बजाते कैद हो गए।
इस मैच में पॉल स्टर्लिंग की बल्लेबाज़ी की बात करें तो उन्होंने 48 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली। स्टर्लिंग ने बल्लेबाज़ी करते हुए 6 चौके और 2 बड़े छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.50 का रहा। स्टर्लिंग के अलावा कप्तान एंड्रयू बलबिरनी ने 37 और लोर्कन टकर ने 45 रनों की पारी खेली।
— Bleh (@rishabh2209420) October 21, 2022