Ire vs wi
T20 World Cup: पॉल स्टर्लिंग को हुआ असहनीय दर्द, ओबेड मैककॉय ने जमकर बजाई ताली; देखें VIDEO
आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को टी-20 वर्ल्ड कप के 11वें मुकाबले में 09 विकेट से हराकर सुपर-12 में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मैच में आयरिश टीम के लिए सलामी बल्लेबाज़ पॉल स्टर्लिंग जीत के हीरो रहे। स्टर्लिंग ने 66 रनों की विस्फोटक पारी खेली, लेकिन इस दौरान एक घटना ऐसी भी घटी जब यह आयरिश खिलाड़ी काफी दर्द में नज़र आया और इसी बीच कैरेबियाई गेंदबाज़ ओबेद मैककॉय ताली बजाते कैमरे में कैद हुए।
यह घटना अल्जारी जोसेफ के ओवर में देखने को मिली। आयरिश पारी के तीसरे ओवर में जोसेफ ने 142kph की रफ्तार से गेंद डिलीवर की थी। यह गेंद बल्लेबाज के शरीर की तरफ फेंकी गई थी जिस पर स्टर्लिंग बड़ा छक्का लगाना चाहते थे, लेकिन इस कोशिश में वह बॉल को मिस कर बैठे जिसके बाद वह गेंद सीधा उनके शरीर पर लगी। इस घटना के बाद जहां एक तरफ बल्लेबाज़ पूरी तरह दर्द में नज़र आया, वहीं दूसरी तरह कैरेबियाई गेंदबाज़ ओबेद मैककॉय पूरी घटना से अंजान कैमरे में ताली बजाते कैद हो गए।
Related Cricket News on Ire vs wi
-
VIDEO : स्मिथ के छक्के ने हिला डाली पार्किंग में खड़ी कार, नीली Range Rover पर पड़ गया…
वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच जमैका में खेले गए पहले वनडे मैच में कैरेबियाई टीम 24 रन से जीतने में सफल रही। हालांकि, कांटे की इस टक्कर में आयरलैंड की टीम भी ज्यादा पीछे नहीं ...