IRE vs WI 3rd ODI Dream11 Prediction: पॉल स्टर्लिंग या शाई होप, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
IRE vs WI 3rd ODI Dream11 Prediction: आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार, 25 मई को Castle Avenue, डबलिन में खेला जाएगा।

IRE vs WI 3rd ODI Dream11 Prediction: पॉल स्टर्लिंग या शाई होप, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantas (IRE vs WI Dream11 Prediction)
Ireland vs West Indies 3rd ODI Dream11 Prediction: आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार, 25 मई को Castle Avenue, डबलिन में खेला जाएगा। गौरतलब है कि ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 03:15 PM से शुरू होगा।
IRE vs WI Match Details
दिन - रविवार, 25 मई 2025
समय - 03:15 PM IST
वेन्यू - द विलेज, डबलिन Castle Avenue, Dublin Pitch Report ये मुकाबला Castle Avenue, डबलिन में खेला जाएगा जहां अब तक कुल 30 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। बता दें कि यहां टॉस जीतने वाली टीम को कोई खास फायदा नहीं मिलता क्योंकि इस मैदान पर पहले बैटिंग करते हुए 14 और रन चेज करते हुए 13 मैच जीते गए हैं। ये भी जान लीजिए कि डबलिन के मैदान पर ODI इंटरनेशनल में पहली इनिंग का औसत स्कोर 207 रन रहा है। वहीं यहां सर्वाधिक ODI स्कोर 440/3 है जो कि साल 2018 में न्यूजीलैंड वुमेंस टीम ने आयरलैंड वुमेंस टीम के खिलाफ बनाया था। IRE vs WI 3rd ODI: Where to Watch? ये मुकाबला भारतीय क्रिकेट फैंस Fancode App पर इन्जॉय कर सकते हैं। IRE vs WI Head To Head Record कुल - 16
वेस्टइंडीज - 11
आयरलैंड - 04
बेनतीजा - 02 IRE vs WI Dream11 Team विकेटकीपर - शाई होप (कप्तान)
बल्लेबाज - एंड्रयू बालबर्नी, कीसी कार्टी, पॉल स्टर्लिंग, जॉर्ज डोकरेल
ऑलराउंडर - हैरी टेक्टर, रॉस्टन चेज (उपकप्तान), जस्टिन ग्रीव्स
गेंदबाज़ - बैरी मैकार्थी, मैथ्यू फोर्ड, अल्जारी जोसेफ। IRE vs WI Predicted Playing 11 Ireland Kings XI : पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, कैड कारमाइकल, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, जॉर्ज डोकरेल, एंडी मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल, थॉमस मेयस, लिआम मैकार्थी। West Indies XI : ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, कीसी कार्टी, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), आमिर जांगो, रॉस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ, मैथ्यू फोर्ड, जायडेन सील्स। IRE vs WI Dream11 Prediction, IRE vs WI, IRE vs WI 3rd ODI Dream11 Team, Fantasy Cricket Tips, IRE vs WI Pitch Report, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Ireland vs West Indies Also Read: LIVE Cricket ScoreDisclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।
समय - 03:15 PM IST
वेन्यू - द विलेज, डबलिन Castle Avenue, Dublin Pitch Report ये मुकाबला Castle Avenue, डबलिन में खेला जाएगा जहां अब तक कुल 30 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। बता दें कि यहां टॉस जीतने वाली टीम को कोई खास फायदा नहीं मिलता क्योंकि इस मैदान पर पहले बैटिंग करते हुए 14 और रन चेज करते हुए 13 मैच जीते गए हैं। ये भी जान लीजिए कि डबलिन के मैदान पर ODI इंटरनेशनल में पहली इनिंग का औसत स्कोर 207 रन रहा है। वहीं यहां सर्वाधिक ODI स्कोर 440/3 है जो कि साल 2018 में न्यूजीलैंड वुमेंस टीम ने आयरलैंड वुमेंस टीम के खिलाफ बनाया था। IRE vs WI 3rd ODI: Where to Watch? ये मुकाबला भारतीय क्रिकेट फैंस Fancode App पर इन्जॉय कर सकते हैं। IRE vs WI Head To Head Record कुल - 16
वेस्टइंडीज - 11
आयरलैंड - 04
बेनतीजा - 02 IRE vs WI Dream11 Team विकेटकीपर - शाई होप (कप्तान)
बल्लेबाज - एंड्रयू बालबर्नी, कीसी कार्टी, पॉल स्टर्लिंग, जॉर्ज डोकरेल
ऑलराउंडर - हैरी टेक्टर, रॉस्टन चेज (उपकप्तान), जस्टिन ग्रीव्स
गेंदबाज़ - बैरी मैकार्थी, मैथ्यू फोर्ड, अल्जारी जोसेफ। IRE vs WI Predicted Playing 11 Ireland Kings XI : पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, कैड कारमाइकल, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, जॉर्ज डोकरेल, एंडी मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल, थॉमस मेयस, लिआम मैकार्थी। West Indies XI : ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, कीसी कार्टी, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), आमिर जांगो, रॉस्टन चेज, जस्टिन ग्रीव्स, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ, मैथ्यू फोर्ड, जायडेन सील्स। IRE vs WI Dream11 Prediction, IRE vs WI, IRE vs WI 3rd ODI Dream11 Team, Fantasy Cricket Tips, IRE vs WI Pitch Report, Today Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Ireland vs West Indies Also Read: LIVE Cricket ScoreDisclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi