वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच जमैका में खेले गए पहले वनडे मैच में कैरेबियाई टीम 24 रन से जीतने में सफल रही। हालांकि, कांटे की इस टक्कर में आयरलैंड की टीम भी ज्यादा पीछे नहीं थी लेकिन आखिरी पलों में वो दबाव नहीं झेल पाए और 24 रन पीछे रह गए।
हालांकि, इस मैच के दौरान एक मज़ेदार घटना तब घटित हुई जब वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाज़ी कर रही थी और पारी के 48वें ओवर में ओडेन स्मिथ स्ट्राइक पर थे। स्मिथ ने जोशुआ लिटल के इस ओवर की तीसरी गेंद पर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से एक 84 मीटर का लंबा छक्का जड़ दिया।
इस छक्के में इतनी ताकत थी कि गेंद पार्किंग में खड़ी एक नई नीले कलर की रेंज़ रोवर कार पर जा गिरी और एक बड़ा डेंट पड़ गया। इस घटना को देखकर कमेंटेटर्स भी हंसने लगे। वहीं, कैरेबियाई खिलाड़ी शेल्डन कोट्रोल ने भी ट्वीट करके कहा कि जब कोई वेस्टइंडीज का खिलाड़ी बैटिंग कर रहा हो तो पार्किंग में कार नहीं खड़ी करनी चाहिए।
Range Rover Odean Smith pic.twitter.com/apbwsRzFsA
— Here4Suspension (@kirketvideo) January 8, 2022