Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : स्मिथ के छक्के ने हिला डाली पार्किंग में खड़ी कार, नीली Range Rover पर पड़ गया 'Dent'

वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच जमैका में खेले गए पहले वनडे मैच में कैरेबियाई टीम 24 रन से जीतने में सफल रही। हालांकि, कांटे की इस टक्कर में आयरलैंड की टीम भी ज्यादा पीछे नहीं थी लेकिन आखिरी पलों में

Shubham Yadav
By Shubham Yadav January 09, 2022 • 12:39 PM
Cricket Image for VIDEO : स्मिथ के छक्के ने हिला डाली पार्किंग में खड़ी कार, नीली Range Rover पर पड़
Cricket Image for VIDEO : स्मिथ के छक्के ने हिला डाली पार्किंग में खड़ी कार, नीली Range Rover पर पड़ (Image Source: Google)
Advertisement

वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच जमैका में खेले गए पहले वनडे मैच में कैरेबियाई टीम 24 रन से जीतने में सफल रही। हालांकि, कांटे की इस टक्कर में आयरलैंड की टीम भी ज्यादा पीछे नहीं थी लेकिन आखिरी पलों में वो दबाव नहीं झेल पाए और 24 रन पीछे रह गए।

हालांकि, इस मैच के दौरान एक मज़ेदार घटना तब घटित हुई जब वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाज़ी कर रही थी और पारी के 48वें ओवर में ओडेन स्मिथ स्ट्राइक पर थे। स्मिथ ने जोशुआ लिटल के इस ओवर की तीसरी गेंद पर एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से एक 84 मीटर का लंबा छक्का जड़ दिया।

Trending


इस छक्के में इतनी ताकत थी कि गेंद पार्किंग में खड़ी एक नई नीले कलर की रेंज़ रोवर कार पर जा गिरी और एक बड़ा डेंट पड़ गया। इस घटना को देखकर कमेंटेटर्स भी हंसने लगे। वहीं, कैरेबियाई खिलाड़ी शेल्डन कोट्रोल ने भी ट्वीट करके कहा कि जब कोई वेस्टइंडीज का खिलाड़ी बैटिंग कर रहा हो तो पार्किंग में कार नहीं खड़ी करनी चाहिए।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

वहीं, इस मैच की बात करें तो स्मिथ ने 8 गेंदों में 2 छक्कों और 1 चौके की मदद से 18 रन तो बनाए ही, इसके साथ-साथ उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी के दौरान भी दो बहुमूल्य विकेट लिए। हालांकि, इस दौरान उन्होंने अपने पांच ओवर के स्पेल में 6 वाइड गेंदें भी डाली थी। 


Cricket Scorecard

Advertisement