टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक कई बेहतरीन कैच देखने को मिले हैं। टूर्नामेंट में कई बार खिलाड़ियों ने महज़ अपनी फील्डिंग के दम पर फैंस का दिल जीता है और अब इस कड़ी में एक ओर नाम जोड़ चुका है, यह नाम है- बैरी मैकार्थी। आयरिश गेंदबाज़ बैरी मैकार्थी ने गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी फिटनेस का बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए बेहतरीन सबूत दिया है और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मैकार्थी ने रोका छक्का: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने बल्लेबाज़ी करते हुए मार्क अडायर की गेंद पर लॉग-ऑन की तरफ हवाई फायर किया था। यह गेंद बैट से टकराकर हवा में काफी ऊपर गई जिसके दौरान बैकी मैकार्थी दौड़ते हुए गेंद के नीचे पहुंचे। शॉट को देखकर सभी को ऐसा लग रहा था कि बल्लेबाज़ को पूरे छह रन मिलने वाले हैं, लेकिन मैकार्थी ने सभी को गलत साबित कर दिया। इस आयरिश खिलाड़ी ने बाउंड्री पर ऊची छलांग लगाई और हवा में गेंद को पकड़कर मैदान के अंदर फेंक दिया। मैकार्थी का एफर्ट देखकर सभी की आंखे खुली की खुली रह गई थी।
गेंदबाज़ी से भी बिखेरे जलवे: सिर्फ फील्डिंग करते हुए ही नहीं बल्कि गेंदबाज़ी करते हुए भी बैरी मैकार्थी शानदार लय में दिखे। इस मैच में आयरिश गेंदबाज़ ने अपने कोटे के चार ओवर में महज़ 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए। मैकार्थी ने डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच, और मिचेल मार्श को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।
— Ayush Dwivedi (@aayushhh03) October 31, 2022