बेन डकेट ने हवा में उछलकर मारा Scoop Shot, बॉउंड्री पार गई बॉल और मिले 5 रन; देखें VIDEO
द हंड्रेड टूर्नामेंट में इंग्लिश क्रिकेटर बेन डकेट (Ben Duckett) ने हवा में उछलकर स्कूप शॉट मारा जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
टी20 क्रिकेट के समय में आज क्रिकेटर नए-नए शॉट खेलकर रन बनाते हैं, जैसे कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का फेमस 'सुपला शॉट' तो आपने देखा ही होगा। ऐसा ही एक रचनात्मक शॉट इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट (The Hundred Tournament) में भी देखने को मिला जहां इंग्लिश क्रिकेटर बेन डकेट (Ben Duckett) ने हवा में उछलकर स्कूप शॉट मारकर बॉल को बाउंड्री के बाहर भेजा।
बेन डकेट का ये मज़ेदार शॉट ट्रेंट रॉकेट्स और बर्मिंघम फीनिक्स के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला। इस मुकाबले में डकेट ने बर्मिंघम की टीम के लिए महज़ 16 बॉल पर 4 चौके और 2 छक्के मारकर 187.50 की स्ट्राइक रेट से 30 रन ठोके।
Trending
इसी बीच ल्युक वुड ने उन्हें इनिंग की 16वीं बॉल पर एक फुल टॉस फेंका जिसका फायदा उठाने के लिए बेन डकेट ने उछलकर स्कूप शॉट मारते हुए विकेटकीपर के ऊपर से चौका हासिल किया। ये बॉल काफी ऊंचा था जिस वजह से अंपायर ने इसे एक नो बॉल दिया और बर्मिंघम की टीम को यहां चार नहीं बल्कि पूरे पांच रन मिले। अब सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
That's how we do Monday's here at #TheHundred Take a look at these amazing plays
— The Hundred (@thehundred) August 12, 2024
Kirstie Gordon runs out Sterre Kalis
Ash Gardner smashes a six
Ben Duckett scoops a full-toss
Now, go and vote for your favorite @KPSnacks Play of the Day below!
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
बात करें अगर इस मुकाबले की तो बर्मिंघम फीनिक्स ने यहां टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद ट्रेंट रॉकेट्स ने Tom Alsop की 51 रनों की पारी के दम पर 118 रन बनाए। इसके जवाब में बर्मिंघम की टीम ने 93 बॉल पर ये लक्ष्य हासिल करके जीत हासिल की। टिम साउदी ने 20 बॉल पर 12 रन देकर 5 विकेट चटकाए जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।