Ben McDermott Six: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS 5th T20) के बीच टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन मैकडेर्मोट (Ben McDermott) ने 36 गेंदों पर 54 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। मैकडेर्मोट की इनिंग की एक खास बात ये भी है कि इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने एक भी चौका नहीं लगाया और सिर्फ और सिर्फ 5 छक्के जड़े। इसी बीच मैकडेर्मोट के बैट से एक ऐसा छक्का भी निकला जिसे देखकर बल्लेबाज़ से लेकर गेंदबाज़ और फील्डर तक सभी हैरान रह गए।
दरअसल, ये छक्का कुछ अलग था। ऐसा इसलिए क्योंकि ये सिक्स बल्लेबाज़ के बैट के मिडिल से नहीं बल्कि सिर्फ किनारे से लगकर बाउंड्री के बाहर पहुंच गया था। आवेश की शॉर्ट गेंद पर मैकडेर्मोट ने आगे बढ़कर छक्का लगाने की कोशिश की थी और इसी बीच उनके बैट का ऊपरी किनारा बॉल से टकराया। ये देखकर किसी ने सोचा नहीं था कि बल्लेबाज़ को छह रन मिलेंगे।
— Sports18 (@Sports18) December 3, 2023
Ben Mcdermott sends it soaring out of the ground #INDvAUS #IDFCFirstBankT20ITrophy #JioCinemaSports pic.twitter.com/uk3zQZAlod
लेकिन हुआ कुछ उल्टा ही। ये बॉल मैकडेर्मोट के बैट से लगने के बाद खूब ऊंची हवा में गई और सिर्फ बाउंड्री के बाहर ही नहीं बल्कि स्टेडियम के बाहर भी पहुंच गई। यही वजह बल्लेबाज़ से लेकर गेंदबाज़ और फील्डर भी इस छक्के को देखकर हैरान रह गए। यही वजह है इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।