Ben Stokes Video: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कैप्टन बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने लॉर्ड्स टेस्ट (ENG vs IND 3rd Test) के चौथे दिन अपनी दूसरी इनिंग में 96 गेंदों का सामना करके 33 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने एक मुश्किल समय में इंग्लैंड के लिए ये रन बनाए हालांकि इसी बीच एक ऐसी घटना भी घटी जब मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने उन्हें अपनी रफ्तार के दम पर दिन में तारे दिखा दिए और वो बुरी तरह चोटिल होते-होते बचे।
इंग्लैंड क्रिकेट ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया है जिसमें बेन स्टोक्स दर्द से तड़पते नज़र आ रहे हैं। आलम ये था कि वो इतना दर्द में होते हैं कि अपने पैरों पर खड़े भी नहीं हो पाते और कुछ ही देर में जमीन पर ही लेट जाते हैं। इसी बीच उनके साथी खिलाड़ी जो रूट उन पर हंसते कैमरे में कैद होते हैं।
दरअसल, ये पूरी घटना इंग्लैंड की इनिंग के 29वें ओवर में घटी। ये ओवर टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज कर रहे थे जिन्होंने आखिरी गेंद राउंड द स्टंप से डिलीवर करके बेन स्टोक्स को उनकी बॉडी पर फेंका था। यहां इंग्लिश कैप्टन सिराज की बॉल की रफ्तार और बाउंस का सही अंदाजा नहीं लगा पाते जिसके कारण वो सीधा उनके शरीर पर आकर लगती है।