Ben Stokes Six Video: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला (ENG vs IND 4th Test) मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां इंग्लिश कैप्टन बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपनी पहली इनिंग में 198 गेंदों का सामना किया और 11 चौके 3 छक्के ठोकते हुए 141 रन बनाए। गौरतलब है कि इसी बीच उन्होंने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भी गुस्से से एक छक्का मारा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, बेन स्टोक्स का ये सिक्स इंग्लैंड की पहली इनिंग के 152वें ओवर में देखने को मिला। इंग्लैंड के 8 विकेट गिर चुके थे और अब बेन स्टोक्स सिर्फ चौके-छक्के जड़ने के मूड में थे। ऐसे में उन्होंने रविंद्र जडेजा को भी अपनी ताकत दिखाते हुए बाउंड्री मारने का फैसला किया।
यहां उन्होंने पहले रविंद्र जडेजा की तीसरी गेंद पर एक चौका जड़ा और फिर अगली ही गेंद पर आगे बढ़ते हुए बेहद गुस्से में लॉन्ग ऑफ की तरफ फ्लैट छक्का मारा। इंग्लिश कैप्टन के इस शॉट के बाद उनका रिएक्शन भी देखने लायक था, जो कि आप नीचे वीडियो में देख सकते हो।