Brydon Carse And Marnus Labuschagne Fight Video: एशेज सीरीज 2025 (Ashes 2025) का पहला टेस्ट मुकाबला (AUS vs ENG 1st Test) पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के पहले दिन शुक्रवार, 21 नवंबर को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ ब्रायडन कार्स (Brydon Carse) और ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के बीच जमकर लड़ाई हुई। गौरतलब है कि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, ये नज़ारा ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग के 12वें ओवर में देखने को मिला। इंग्लैंड के लिए ये ओवर ब्रायडन कार्स करने आए थे जिनकी पांचवीं गेंद पर मार्नस लाबुशेन बाल-बाल आउट होने से बचे। ऐसे में अब इंग्लिश खिलाड़ी ब्रायडन कार्स का गुस्सा सिर चढ़ गया और वो काफी ज्यादा नाराज़ हो गए। यही वज़ह थी कि उन्होंने अगली डिलीवरी और भी तेज फेंकी।
हालांकि यहां दूसरी तरफ मार्नस लाबुशेन ने समझदारी दिखाई और गेंद को लीव करते हुए विकेटकीपर के हाथों में जाने दिया। बल्लेबाज़ को ऐसे गेंद छोड़ता देख अब कार्स को और भी गुस्सा आया और उन्होंने मार्नस लाबुशेन के करीब जाकर उन्हें छेड़ते हुए कुछ कहा। कार्स की ऐसी हरकत देख लाबुशेन भी नाराज़ हो गए और फिर इन दोनों ही बीच जुबानी जंग हुई। स्टार स्पोर्ट्स ने खुद अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से कार्स और लाबुशेन की इस लड़ाई का वीडियो साझा किया है जिसे आप नीचे देख सकते हो।