Cameron Green Video: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने बीते रविवार, 24 अगस्त को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैके के मैदान पर तीसरे ODI मुकाबले (AUS vs SA 3rd ODI) में अपने बैट से धमाल मचाते महज़ 55 गेंदों पर नाबाद 118 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। गौरतलब है कि इसी बीच कैमरून ग्रीन ने साउथ अफ्रीकी स्पिनर सेनुरन मुथुसामी (Senuran Muthusamy) को आढ़े हाथ लिया और उनके ओवर में एक आसान सिंगल छोड़ने के बाद उन्हें एक के बाद एक तीन बड़े छक्के जड़े।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये नज़ारा ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 45वें ओवर में देखने को मिला। यहां सेनुरन मुथुसामी साउथ अफ्रीका के लिए अपने कोटे का 9वां ओवर करने आए थे जिसकी तीसरी गेंद पर कैमरून ग्रीन ने डीप कवर पर शॉट खेलकर अपने साथी खिलाड़ी एलेक्स कैरी से एक आसान सिंगल लेने से मना कर दिया।
कैमरून ग्रीन जब यहां रन लेने के लिए नहीं दौड़े तो ये देखकर एलेक्स कैरी, कमेंटेटर्स और पूरी साउथ अफ्रीकी टीम हैरान रह गई। हालांकि इसके बाद जो हुआ वो तो कमाल था। यहां कैमरून ग्रीन ने सेनुरन मुथुसामी के सामने अपने पूरे हाथ खोल दिए और उन्हें एक के बाद एक लगातार तीन छक्के जड़ डाले।