Brydon Carse Bowled Cameron Green Video: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने गाबा टेस्ट (AUS vs ENG 2nd Test) के दूसरे दिन 57 गेंदों पर 7 चौके जड़कर 45 रनों की पारी खेली। एक समय उन्हें बल्लेबाज़ी करता देख ऐसा लग रहा था कि वो शानदार शतक बनाएंगे, लेकिन इसी बीच कैमरून ग्रीन का ऐसा ब्रेन फेड हुआ कि वो ब्रायडन कार्स (Brydon Carse) को अपना विकेट गिफ्ट करके पवेलियन चले गए।
दरअसल, ये नज़ारा ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 57वें ओवर में देखने को मिला। यहां ब्रायडन कार्स ने पहला गेंद लीगल बॉल एक जबरदस्त यॉर्कर डाला था जिसको खेलने के लिए कैमरून ग्रीन ने अपना पूरा स्टंप छोड़ दिया और फिर पूरी तरह चकमा खा गए। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैमरून ग्रीन बॉल डिलीवर होने से पहले ही अपना मन बनाकर स्टंप्स छोड़ देते हैं और फिर बुरी तरह बोल्ड हो जाते हैं।
यही वज़ह है अब क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर कैमरून ग्रीन की क्लास लगा रहे हैं और उन्हें ब्रायडन कार्स को अपना विकेट गिफ्ट करने के लिए ट्रोल कर रहे हैं। आप इस घटना का वीडियो नीचे देख सकते हो।