Colin Munro Iftikhar Ahmed Fight: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 (PSL 2025) का 13वां मुकाबला बीते बुधवार, 23 अप्रैल को मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) और इस्लामाबाद यूनाइटेड (Islamabad United) की टीम के बीच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जिसके दौरान मैदान पर भयंकर बवाल देखने को मिला। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है जिसमें इफ्तिखार अहमद (Iftikhar Ahmed) और मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) विपक्षी बैटर कॉलिन मुनरो (Colin Munro) से लड़ते नज़र आए।
दरअसल, ये पूरी घटना इस्लामाबाद यूनाइटेड की इनिंग के 10वें ओवर में घटी। मुल्तान सुल्तांस के लिए ये ओवर इफ्तिखार अहमद करने आए थे जिसकी तीसरी गेंद पर उन्होंने कॉलिन मुनरो को एक जबरदस्त यॉर्कर डिलीवर किया। इस गेंद पर मुनरो कोई भी रन नहीं बना पाए जिसके बाद वो काफी नाराज़ दिखे और उन्होंने गेंदबाज़ पर चकिंग करने का आरोप लगाया।
कॉलिन मुनरो के द्वारा खुद पर लाइव मैच के दौरान चकिंग का आरोप लगता देख इफ्तिखार बुरी तरह भड़क गए और फिर उनसे बहस करने लगे। इफ्तिखार काफी ज्यादा नाराज हो गए थे जिसके कारण उन्होंने अंपायर के पास जाकर उनसे भी गुस्से में कुछ बात की। ये भी जान लीजिए कि मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिज़वान भी कॉलिन मुनरो के द्वारा अपने गेंदबाज़ पर चकिंग का आरोप लगाए जाने से बेहद नाखुश नज़र आए और विपक्षी बैटर से लड़ते कैमरे में कैद हुए। यही वज़ह है अब इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Colin Munro accuses Iftikhar Ahmed of chucking in PSL game.
— Rohit Sankar (@imRohit_SN) April 23, 2025
pic.twitter.com/OujiNbxN19